बलिया में नदियों का जलस्तर उतार-चढ़ाव पर, प्रशासन ने सतर्क रहने की दी सलाह


बलिया, 13 अगस्त 2025। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, बाढ़ खण्ड बलिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जनपद में गंगा और घाघरा नदियों का जलस्तर विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान के आसपास बना हुआ है।

गंगा नदी का जलस्तर बक्सर में सुबह 58.54 मीटर से बढ़कर शाम 58.80 मीटर दर्ज किया गया, जबकि गायघाट पर यह 58.22 मीटर से बढ़कर 58.34 मीटर हो गया। दोनों ही स्थानों पर नदी में मामूली बढ़ाव की प्रवृत्ति देखी गई।


वहीं, सरयू (घाघरा) नदी में डीएसपी हेड पर जलस्तर 64.24 मीटर से घटकर 64.43 मीटर दर्ज किया गया, जबकि चाँदपुर में यह 58.53 से 58.64 मीटर तक मामूली बढ़ा। माँझी पर 55.40 से 55.55 मीटर तक वृद्धि हुई।


रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बक्सर क्षेत्र में 21.2 मिमी और गायघाट में 75.00 मिमी वर्षा दर्ज की गई। विभाग ने नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।





Post a Comment

0 Comments