पूर्वोत्तर रेलवे में स्वच्छता पखवाड़े के तहत व्यापक स्वच्छता अभियान


गोरखपुर, 17 अगस्त, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय रेल पर 16 अगस्त से 31 अक्टूबर, 2025 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के द्वितीय चरण के दूसरे दिन पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर स्टेशनों, ट्रेनों, आवासीय कॉलोनियों, डिपो एवं कारखानों में स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


इसी क्रम में, लखनऊ मंडल पर 17 अगस्त, 2025 को गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, लखनऊ जं. स्टेशनों तथा ऐशबाग पॉली क्लीनिक एवं लोको कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत गोरखपुर, गोंडा एवं लखनऊ जं. स्टेशनों पर रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। गोरखपुर जं. स्टेशन पर ‘स्वच्छ रेल, स्वस्थ भारत‘ पर स्वच्छता रैली निकाली गई। लखनऊ जं. स्टेशन पर ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत‘ पर स्वच्छता रैली निकाली गई तथा यात्रियों एवं वेंडरों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। फूड स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। मनकापुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों, रेलवे ट्रैक एवं प्रसाधनों की गहन साफ-सफाई की गई।


वाराणसी मंडल के आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत स्टेशनों पर जोखिम अपशिष्ट, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण हेतु स्टेशन परिसर में अलग-अलग कूड़ेदान की व्यवस्था की गई। कूड़ेदान के निकट यात्रियों को जागरूक करने के लिये साइन बोर्ड लगाये गये। रेलवे ट्रैक एवं कॉलोनियों की गहन सफाई की गई तथा आवश्कतानुसार कॉलोनी में कूड़ेदान की व्यवस्था की गई। यात्रियों को कोच को साफ रखने एवं प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिये स्टेशन पर उद्घोषणा किया गया। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत‘ पर स्वच्छता रैली निकाली गई।

इज्जतनगर मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों-लालकुआँ, काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत, टनकपुर, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बदायूँ, उझानी, कासगंज, फतेहगढ़, हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रामनगर एवं काशीपुर रेलवे स्टेशनों पर जोखिम अपशिष्ट, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण हेतु स्टेशन परिसर में अलग-अलग कूड़ेदान की व्यवस्था की गई। कूड़ेदान के निकट यात्रियों को जागरूक करने के लिये साइन बोर्ड लगाये गये। रेलवे ट्रैक एवं कॉलोनियों की गहन सफाई की गई तथा आवश्कतानुसार कॉलोनी में कूड़ेदान की व्यवस्था की गई। यात्रियों को कोच को साफ रखने एवं प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिये स्टेशन पर उद्घोषणा किया गया।

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।









Post a Comment

0 Comments