बलिया : प्रभारी मंत्री ने डीएम संग किया बाढ़ व कटान क्षेत्रों का निरीक्षण


प्रभारी मंत्री ने दुबेछपरा में बने बाढ़ राहत केंद्र का मन्त्रोंचार के बीच फीता काटकर किया उदघाटन

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने शनिवार को जनपद के बाढ़ व कटान प्रभावित क्षेत्रों का डीएम मंगला प्रसाद सिंह के साथ गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और बाढ़ खंड के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में किसी भी पीड़ित को राहत और सहायता से वंचित नहीं रखा जाएगा।


मंत्री मिश्र ने एनएच-31 के डेंजर प्वाइंट्स की भी बारीकी से समीक्षा की और बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दूबेछपरा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित बाढ़ राहत केंद्र का मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया और जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद तक सहायता पहुँचाने के लिए संकल्पित है।


उन्होंने बताया कि गृह अनुदान से लेकर राहत सामग्री का त्वरित वितरण कराया जा रहा है, ताकि पीड़ितों की तकलीफें न्यूनतम हो सकें। मंत्री ने कहा कि इस बार नावों की उपलब्धता समेत सभी व्यवस्थाएं बाढ़ से पहले ही दुरुस्त कर दी गई थीं, और एनडीआरएफ की टीमें भी सक्रिय रूप से राहत कार्य में जुटी हैं।


उन्होंने नागरिकों से नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाने की अपील की। मंत्री और प्रशासनिक दल ने एनडीआरएफ की नाव से गोपालपुर, उदयीछपरा, दूबेछपरा समेत कई इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से सुना।


निरीक्षण दल में सीडीओ ओजस्वी राज, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, एसडीएम बैरिया आलोक कुमार सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार राय, एसडीओ बाढ़ खंड एसके प्रियदर्शी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments