बलिया। गंगा समग्र की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक 3 अगस्त, रविवार को तिखमपुर स्थित स्वयंबर मैरिज हॉल में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामाशीष जी तथा विशिष्ट अतिथि संगठन मंत्री विजय राज जी रहे।
बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि श्री रामाशीष जी ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा हम सभी की मां के समान हैं, और हम सबका दायित्व है कि उसे स्वच्छ, निर्मल एवं सतत प्रवाहमान बनाए रखने हेतु प्रयास करें। उन्होंने गंगा स्वच्छता जनजागरण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की और वृक्षारोपण के महत्व पर बल दिया।
कार्यक्रम में गंगा समग्र गोरक्ष प्रांत के शैक्षिक आयाम प्रमुख पूर्व प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक, संपर्क प्रमुख धर्मवीर उपाध्याय, भारती सिंह, कोष प्रमुख राजेश्वर गिरी, नदी प्रमुख जवाहर सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने गंगा के संरक्षण एवं पुनर्जीवन को लेकर विचार साझा किए।
बैठक की अध्यक्षता जैविक कृषि आयाम प्रमुख राजनारायण तिवारी ने की तथा संचालन प्रांत संयोजक राज किशोर मिश्र ने किया। गोरक्ष प्रांत के विभिन्न जिलों सहित बलिया जनपद से सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। सभी ने मां गंगा को प्रदूषण मुक्त एवं सहायक नदियों व जलस्रोतों के संरक्षण को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।
बैठक की सफलता हेतु संयोजक धनंजय उपाध्याय ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर गंगा वाहिनी प्रमुख अर्जुन कुमार, विनय विशेन, पवन सिंह, प्रकाश पांडेय, सच्चिदानंद पांडे, मुन्ना निगम, यतेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मदन मोहन सिंह, देव नारायण पांडेय, सुधीर मिश्र, दिलीप जी, अजय तिवारी, डॉ. पवन पांडेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments