बलिया : जमुना राम मेमोरियल स्कूल ने तीन वर्गों में जीते चैंपियनशिप खिताब


बलिया। चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छः में से तीन वर्गों में चैंपियनशिप अपने नाम की। अंडर-17 बालिका, अंडर-19 बालक व अंडर-19 बालिका वर्ग में खिताब जीतकर स्कूल ने सीबीएसई नेशनल हॉकी स्पर्धा में स्थान पक्का किया।

पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. धर्मात्मा नंद, प्राचार्य डॉ. अंगद प्रसाद गुप्ता, शिक्षा संकाय अध्यक्ष डॉ. उदय नारायण श्रीवास्तव, हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय श्रीवास्तव एवं डॉ. अरुणेंद्र मिश्रा द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।


अंडर-17 बालक वर्ग में कछवा मिशन स्कूल मिर्जापुर, अंडर-14 बालक वर्ग में खेल गांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज और अंडर-14 बालिका वर्ग में श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल हजारीबाग विजेता रहे। विभिन्न वर्गों में आरके मिशन स्कूल सागर पाली, आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर, डीपीएस पटना व सनबीम स्कूल अगरसंडा की टीमों ने उपविजेता व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में मनोज कुशवाहा, परवेज अख्तर, अनुराग यादव, विकास कुमार और मंगेश गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा। टीम के पर्यवेक्षक मोद कुमार व टेक्निकल अरविंद कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक तुषार नंद, सह-निदेशक सौम्या, वरिष्ठ अध्यापक अरविंद चौबे व आनंद मिश्रा मौजूद रहे।


प्रधानाचार्य ए.बी. के बीच ने सभी स्कूलों के कोच, मैनेजर व मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया। उपलब्धि पर टीम के कोच मोहम्मद अफजल व सुनील यादव को सम्मानित किया गया। क्षेत्र में इस सफलता से हर्ष का माहौल है।



Post a Comment

0 Comments