वाराणसी मंडल पर 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह, 20 कर्मियों को मिला सम्मान


वाराणसी, 16 अगस्त 2025। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास, भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लहरतारा में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण किया।


इस अवसर पर श्री जैन ने रेल सुरक्षा एवं संरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुल 20 कर्मचारियों को मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह, अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर. के. सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वाणी जैन एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, मंडलीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।


सम्मानित कर्मचारियों में अमन कुमार सिंह, शशिकांत वर्मा, सुनील पाल, दिनेश प्रताप सिंह, धीरेन्द्र सरोज, मोहन लाल, मणिभूषण राय, शोभा राम मीना, सुश्री अंतिका गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, संतोष कुमार राम, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार तिवारी, संजय कुमार, विघनेश महावीर यादव, सुरेन्द्र यादव, अम्बुज कुमार, दीनानाथ यादव, भगवती प्रसाद भास्कर एवं विनोद कुमार सिंह शामिल रहे।


यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जन संपर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार ने दी।



Post a Comment

0 Comments