बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार का बड़ा कदम : परिवहन मंत्री और डीएम ने बांटे 200 राशन किट


अब तक 21,700 से अधिक परिवारों तक पहुंची खाद्य सहायता, 2 लाख लंच पैकेट भी वितरित

बलिया। बाढ़ से प्रभावित हजारों परिवारों की मदद के लिए रविवार का दिन उम्मीद और राहत लेकर आया। टाउन हॉल परिसर में आयोजित विशेष राहत वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्वयं हाथों से 200 पीड़ित परिवारों को राशन किट सौंपे। यह केवल एक प्रतीकात्मक संख्या थी, क्योंकि अब तक जिले में लगभग 21,700 परिवारों को राहत सामग्री दी जा चुकी है।

सरकार का संकल्प – कोई भूखा न सोए

राहत वितरण कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा,

"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। किसी भी जरूरतमंद को राहत से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। हर पीड़ित तक समय पर सहायता पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है।"

उन्होंने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वित प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में सब मिलकर कार्य कर रहे हैं।


खाना, इलाज और पशुओं की देखभाल – तीनों मोर्चों पर काम

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि राहत कार्य केवल खाद्यान्न वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यापक स्तर पर बहुआयामी योजना लागू की गई है।

  • भोजन व्यवस्था: जनपद के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुबह और शाम पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • लंच पैकेट वितरण: अब तक लगभग 2 लाख लंच पैकेट बांटे गए हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
  • राशन किट: लगभग 21,700 परिवारों को राहत किट दी गई है, और अगले 24 घंटों में शत-प्रतिशत वितरण पूरा होगा।
  • स्वास्थ्य सेवा: प्रत्येक वार्ड में मेडिकल टीम तैनात है। गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को प्राथमिकता के साथ इलाज और दवाइयां दी जा रही हैं।
  • पशु चिकित्सा: पशुओं के लिए टीकाकरण, इलाज और पर्याप्त भूसा उपलब्ध कराया जा रहा है।

जमीनी स्तर पर लगातार दौरा

डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर स्थितियों की समीक्षा की जा रही है। हर क्षेत्र में प्रशासनिक टीम, पुलिस बल, स्वास्थ्य कर्मी और राहत कर्मी सक्रिय हैं। जिन गांवों में नाव से ही पहुंचा जा सकता है, वहां भी खाद्यान्न और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं।


राहत कार्यक्रम में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

राहत वितरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीएमओ समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मौके पर उपस्थित बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिया।


पीड़ितों की आंखों में उम्मीद

टाउन हॉल में मौजूद कई पीड़ितों ने कहा कि सरकार की तरफ से मिली मदद ने इस मुश्किल समय में बड़ी राहत दी है। रामवती देवी, जो अपने छोटे बच्चों के साथ आई थीं, ने कहा – "पिछले कई दिनों से घर पानी में डूबा है। खाने-पीने की चिंता थी, लेकिन प्रशासन रोज खाना दे रहा है, अब राशन भी मिल गया है।"


आगे भी जारी रहेगा राहत अभियान

डीएम ने स्पष्ट किया कि राहत कार्य तब तक जारी रहेंगे, जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती। साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।





Post a Comment

0 Comments