बलिया : लाठी भांजते नज़र आए परिवहन मंत्री, महावीरी झंडा जुलूस में जमाया रंग


वीरता के अखाड़ों में पहुंचे, युवाओं को दिया जोश और जीत का मंत्र

बलिया। श्रावण माह के अंतिम दिन नगर क्षेत्र में निकाले गए ऐतिहासिक और भव्य महावीरी झंडा जुलूस में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह देर रात पहुंचे और माहौल में उत्साह भर दिया। मंत्री ने जहां युवाओं के साहसिक करतबों का आनंद लिया, वहीं खुद भी लाठी थामकर मैदान में उतर आए। उनकी फुर्ती और जोश देख भीड़ ने तालियों की बरसात कर दी।


वीरता और सांस्कृतिक धरोहर का संगम

विजयीपुर, दुर्गा मंदिर बाल अखाड़ा, लोहा पट्टी, विजय सिनेमा रोड, बालेश्वर घाट, चमन सिंह रोड, मिड्ढी, नगर और टाउन हॉल कमेटी के अखाड़ों से निकले लाठी, भाला और तलवारबाज़ी के करतब देखते हुए मंत्री ने कहा, “यह जुलूस बलिया की शौर्यगाथा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अनुपम प्रतीक है। आजादी से पहले शुरू हुई यह परंपरा आज भी युवाओं के जोश से जीवंत है।”


“हर संभव सहयोग मिलेगा” : परिवहन मंत्री

दयाशंकर सिंह ने ऐतिहासिक जुलूस के आयोजकों और प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि इस परंपरा को सशक्त करने के लिए जो भी संभव सहयोग होगा, उसे प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शामिल होना उनके लिए गर्व का विषय है।

जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

जुलूस में नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, पप्पू पांडेय, अनिल पांडेय, अनिल सिंह, महामंत्री अमरीश पांडेय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ऐतिहासिक धुनों, जयकारों और करतबों से पूरा नगर उत्सव में डूबा रहा।




Post a Comment

0 Comments