वाराणसी मंडल में 15 अगस्त को ध्वजारोहण, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण


वाराणसी, 14 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में 15 अगस्त 2025 को प्रातः 9:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लहरतारा के प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल तथा पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स गाइड्स और मंडल कला समिति द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। इस आयोजन का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब लिंक https://youtube.com/live/v7RvtAYE0nY?feature=share तथा क्यूआर कोड स्कैन कर देखा जा सकता है। जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।



Post a Comment

0 Comments