वाराणसी, 14 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन पर “विभाजन की विभीषिका” विषय पर विशेष फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक श्री लवलेश राय, स्टेशन अधीक्षक श्री विनय सिंह, मुख्य हित निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के रेलकर्मी एवं बड़ी संख्या में रेल यात्री उपस्थित रहे।
स्टेशन निदेशक श्री लवलेश राय ने विभाजन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की स्वतंत्रता बेहद कठिन संघर्षों के बाद मिली, जिसके साथ भीषण सांप्रदायिक हिंसा भी आई और एक मिलियन से अधिक लोगों की जान गई। ब्रिटिशों की ‘फूट डालो और राज करो’ नीति तथा मुस्लिम लीग के दो-राष्ट्र सिद्धांत ने देश के बंटवारे को जन्म दिया। कुछ ही हफ्तों में लगभग 1.2 करोड़ लोग, जिनमें अधिकांश हिंदू और सिख थे, विस्थापित हुए। पंजाब और बंगाल में भारी अराजकता का माहौल रहा, हजारों लोग लापता हुए, महिलाएं हिंसा की शिकार बनीं। उन्होंने विभाजन में प्राण गंवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द सहने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
फोटो प्रदर्शनी को भारी संख्या में यात्रियों ने देखा और विभाजन की पीड़ा को महसूस किया। यह जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी ने दी।
0 Comments