बलिया। आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को जनपद बलिया की सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज ने जनसमस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और प्रत्येक शिकायत के त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक व सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच की जाए तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिले।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे और समाधान दिवस की प्रक्रिया में भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक बलिया व मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लिया जाए और सभी प्रकरणों को पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ निस्तारित किया जाए।
0 Comments