लखनऊ, 19 जुलाई 2025: गोमतीनगर रेलवे स्टेशन आज सुबह उत्सव के रंग में रंग गया, जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ की गई दो विशेष रेलगाड़ियों—गाड़ी सं. 03435 मालदा टाउन-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी (भागलपुर के रास्ते)और गाड़ी सं. 05561 दरभंगा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी—ने अपने प्रथम आगमन के साथ स्टेशन पर कदम रखा।
करतल ध्वनियों की गूंज, फूलों की मालाओं और बच्चों की चहक के बीच लोको पायलटों, ट्रेन मैनेजर और यात्रियों का जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली छात्रों और रेल अधिकारियों ने दिल खोलकर स्वागत किया।
यह दृश्य किसी उत्सव से कम नहीं था, स्कूली बच्चों की टोली ने न केवल ट्रेन का अंदर से अवलोकन किया, बल्कि आधुनिक कोचों में सेल्फी लेते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। “वाह! इतनी शानदार ट्रेन हमने पहले नहीं देखी!”—एक बच्चे की यह टिप्पणी ट्रेन की सुविधाओं और साफ-सफाई की तारीफ में थी।
बच्चों ने ट्रेन के डिब्बों में घूमकर सीटों, लाइटिंग और अन्य सुविधाओं को देखा और अपनी उत्साह भरी प्रतिक्रियाओं से माहौल को और जीवंत बना दिया।
स्टेशन पर आयोजित समारोह में मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री महेश गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “यह अमृत भारत ट्रेनें आम आदमी को ध्यान में रख कर विकसित की गईं हैं, जिससे समाज में आम जनमानस को किफायती दरों पर जनरल एवं स्लीपर क्लास में यात्रा करते समय प्रीमियम ट्रेनों की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक तेज व सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके। आज बच्चों की मुस्कान और यात्रियों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि भारतीय रेलवे अब केवल यात्रा नहीं, बल्कि एक अनुभव है”
ये दोनों रेलगाड़ियाँ मालदा टाउन और दरभंगा को लखनऊ शहर से जोड़कर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नया आयाम देंगी चाहे वह व्यापार हो, पर्यटन हो या परिवारों का मिलन। ये ट्रेनें हर यात्री के लिए एक नया रास्ता खोल रही हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस इन ट्रेनों में स्वच्छता, आराम और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसे यात्रियों ने “विश्वस्तरीय” करार दिया।
प्रथम अमृत भारत ट्रेन के आगमन पर भोर में उपस्थित माननीय सदस्य विधान परिषद श्री रामचंद्र प्रधान ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने भारतीय रेलवे की इस पहल को “विकास की नई गति” बताया।
गोमतीनगर स्थित टी डी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा "आम लोगों की भारतीय रेल" विषय पर बनाए गए आकर्षक चित्रों को बच्चों ने लहराकर और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया। यह आयोजन न केवल एक ट्रेन के आगमन का उत्सव था, बल्कि यह भारतीय रेलवे के उज्ज्वल भविष्य और सरकार के “विकसित भारत” के संकल्प का प्रतीक भी था।
सहायक परिचालन प्रबंधक श्री प्रजीत कुमार सिंह ने चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त आशय की जानकारी महेश गुप्ता, जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने दी।
0 Comments