वाराणसी, 19 जुलाई 2025ः रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है।
16 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ को निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-1 पर 15 वर्ष का लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़के को चाइल्ड लाइन, मऊ़ को सुपुर्द किया गया।
17 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज रामबाग, स्थानीय थाना पुलिस, दारागंज एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कार्य/प्रयागराज रामबाग के साथ प्रयागराज रामबाग व झूंसी स्टेशनों के मध्य रेल भूमि पर अनाधिकृत रूप से 800 स्क्वायर फीट में फैले टीन शेड के अवैध अतिक्रमण को शांतिपूर्ण तरीके से मुक्त कराया गया जिसकी कीमत रू0 18,00,000/- आंकी गयी।
उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी ने दी।
0 Comments