बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु सीवान-मुजफ्फरपुर एकहरी यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी


वाराणसी 29 जुलाई, 2025; रेलवे प्रशासन द्वारा बिहार में होने वाली पुलिस भर्ती  परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05084 सीवान-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा  विशेष गाड़ी सीवान से 30 जुलाई, 2025 एवं 03 अगस्त, 2025 को सिंगल ट्रिप में  सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए दो ट्रिप में चलाई जाएगी। 

गाड़ी सं-05084 सीवान-मुजफ्फरपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 30 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2025 को सीवान से 16:00 बजे प्रस्थान पचरुखी से 16:14 बजे, दुरौन्धा से 16:25 बजे, चैनवा से 16:37 बजे, एकमां से 16:49 बजे, दाउदपुर से 17:01 बजे, कोपसम्होता से 17:13 बजे, टेकनिवास से 17:27 बजे, छपरा से 18:00 बजे, छपरा कचहरी से 18:10 बजे, दिघवारा से 18:40 बजे, सोनपुर से 19:02 बजे, हाजीपुर से 19:15 बजे, भगवानपुर से 19:32 बजे, गोरौल से 19:44 बजे छुटकर 21:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।  यह गाड़ी 10 सामान्य एवं 02 एस एल आर समेत कुल 12 कोचों से चलेगी।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी।



Post a Comment

0 Comments