वाराणसी मंडल : नगर राजभाषा समिति की छमाही बैठक में हिन्दी के तकनीकी प्रयोग पर दिया गया जोर



बरेका में नराकास की बैठक : राजभाषा हिन्दी में तकनीकी लेखन को बढ़ावा देने का आह्वान

हिन्दी में तकनीकी लेखन समय की मांग: नराकास बैठक में महाप्रबंधक बरेका का संबोधन

वाराणसी मंडल को राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड, उत्कृष्ट हिंदी प्रयोग पर 33 कर्मचारी सम्मानित

बरेका में ‘बनारस दर्पण’ ई-पत्रिका का लोकार्पण, हिंदी को जनभाषा के रूप में अपनाने का आह्वान

‘बड़े भाई साहब’ नाटक को मिला प्रेरणा पुरस्कार, पूर्वोत्तर रेलवे के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

वाराणसी 23  जूलाई, 2024 बनारस लोकोमोटिव वर्क्सशाप के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र  में, राजभाषा विभाग द्वारा आज दिनांक 23 जूलाई 2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) का छमाही बैठक आयोजित की गई है। 

बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक बरेका अध्यक्ष नराकास श्री नरेश पाल सिंह, ने कहा कि हिंदी अत्यंत सरल एवं प्रभावशाली भाषा है। यह आम जनता की भाषा है। हम सभी लोकसेवक है एवं जनता की सेवा के लिए है, इसलिए जनता की भाषा में कार्य करके ही उसे संतुष्ठ प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए तकनीकी क्षेत्र में मौलिक चिंतन एवं लेखन आवश्यक है, यह हिन्दी में ही संभव है उन्होंने सभी कार्यालयों से अपने-अपने क्षेत्र के तकनीकी ज्ञान को हिंदी में लिखने एवं नराकास की पत्रिका बनारस दर्पण में भेजने का आग्रह किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक बरेका श्री नरेश  पाल, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव तथा नगर राजभाषा  कार्यान्वयन समिति द्वारा ई-पत्रिका बनारस दर्पण का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की वाराणसी मंडल द्वारा राजभाषा के लक्ष्यों का अनुपालन किया जा रहा है। मंडल में लगभग शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में किया जा रहा है। आलोच्य अवधि में राजभाषा संबंधी कुल 14 तकनीकी/  साहित्यिक गोष्ठियों का आयोजन किया गया। आलोच्य अवधि में कुल 11 हिन्दी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। आलोच्य अवधि में कुल 06 साहित्यकार जयंतियों का आयोजन किया गया। दिनांक 20.03.2025 को सरकारी काम-काज में हिंदी का प्रशंसनीय प्रयोग करने तथा राजभाषा संबंधी बैठकों, संगोष्ठियों एवं कार्यक्रमों इत्यादि में सक्रिय सहयोग करने वाले मंडल के 33 कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा दिनांक 04.03.2025 को गोरखपुर में आयोजित 69वें रेल सप्ताह समारोह, विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2024 के कार्यक्रम में वाराणसी मंडल को वर्ष 2023 के लिए अंतर्मंडलीय राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड प्राप्त हुई। वाराणसी मंडल के नाट्य दल को  रेलवे बोर्ड के तत्वावधान में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, भुसावल, मध्य रेलवे में आयोजित अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2024 में पहली बार पूर्वोत्तर रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए नाटक ‘बड़े भाई साहब’ का मंचन किया तथा प्रेरणा पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त किया।

इसके पूर्व श्री प्रवीण कुमार, मुख्य राजभाषा अधिकारी, बरेका एवं उपाध्यक्ष नराकास ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए रचनात्मक प्रयासों से अवगत कराया।

बैठक का संचालन करते हुए समिति के सदस्य सचिव एवं बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डा. संजय कुमार सिंह ने भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के सभी मदों की प्रगति से समिति को अवगत कराया।

इस अवसर पर विभिन्न केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों केन्द्रीय निगमों एवं स्वायत्तशासी संगठनों के कार्यालयो के विभागाध्यक्ष/प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किया। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।








Post a Comment

0 Comments