पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने किया लखनऊ मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण, यात्री सुविधाओं में होगा व्यापक सुधार


लखनऊ, 23 जुलाई 2025। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने और संरक्षित रेल परिवहन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल व अन्य अधिकारियों के साथ गोमतीनगर एवं लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया और मंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक की।


निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने गोमतीनगर स्टेशन के नॉर्थ व साउथ टर्मिनल भवन, वाणिज्यिक ब्लॉक, फ्लाईओवर, और एयर कॉनकोर्स सहित आधारभूत संरचना के विकास कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं के विस्तार व ट्रेन संचालन में सुधार के निर्देश दिए।


इसके पूर्व लखनऊ सिटी स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का भी उन्होंने जायज़ा लिया। निरीक्षण के पश्चात आयोजित समीक्षा बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा मंडल की प्रगति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई।


अपर महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे का मुख्य दायित्व यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सुखद यात्रा अनुभव देना है। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देने के साथ दिव्यांगजनों के लिए रैम्प और विशेष सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


परिचालनिक संरक्षा पर विशेष ज़ोर देते हुए श्री सिंह ने कहा कि संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए, नियमित निरीक्षण और कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर फोकस किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।


उन्होंने सभी परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करने पर बल दिया। इस अवसर पर लखनऊ मंडल के सभी शाखाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी श्री महेश गुप्ता द्वारा दी गई




Post a Comment

0 Comments