वाराणसी, 10 जुलाई 2025। पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेल संपत्ति की सुरक्षा, यात्रियों की सहायता एवं मानव तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की।
👉 यात्री सामान की बरामदगी व सुपुर्दगी:
- 5 जुलाई 2025 को गाड़ी संख्या 14005 में यात्री का छूटा बैग प्रयागराज रामबाग पोस्ट पर जमा किया गया। 9 जुलाई को परिजनों को सुपुर्द।
- 9 जुलाई को गाड़ी संख्या 11123 के कोच B-4 की बर्थ 56 पर छूटा ट्रॉली बैग मिला, जो पहचान के बाद यात्री को सौंपा गया।
- 7 जुलाई को औड़िहार स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15054 में छूटा मोबाइल चार्जर मिला, जिसे अगले दिन यात्री को वापस किया गया।
👉 नाबालिग बच्चा सुरक्षित चाइल्डलाइन को सौंपा:
8 जुलाई को गाड़ी संख्या 12565 में चढ़ने के दौरान एक 5 वर्षीय नाबालिग लड़का छूट गया। रेलवे सुरक्षा बल देवरिया ने बच्चे को तत्काल चाइल्डलाइन देवरिया के सुपुर्द किया।
👉 लाखों की रेलवे भूमि अतिक्रमण मुक्त:
9 जुलाई को बलिया में महुआ मोड़ उत्तरी सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे भूमि पर बने 1600 वर्गफुट के दो मंजिला अवैध निर्माण को राजकीय रेलवे पुलिस, सिविल प्रशासन और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से हटाया गया। इस भूमि की कीमत ₹55 लाख आंकी गई है।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस प्रकार की कार्रवाइयाँ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।
- अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी।
0 Comments