बलिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। रविवार को जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने जनपद में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
अधिकारियों ने मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज एवं सतीश चंद्र कॉलेज बलिया जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, आवागमन व्यवस्था एवं अनुशासनात्मक पहलुओं का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और पर्यवेक्षकों से सीधे संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी की कार्यप्रणाली की जांच की तथा परीक्षा संचालन की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने सुरक्षा प्रहरियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो और किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारीगण को पारदर्शिता, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी गई, जिससे कि समस्त परीक्षार्थियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा देने का अवसर प्राप्त हो सके। प्रशासन की तत्परता और सतर्कता से परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, जिससे परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों में संतोष का माहौल देखा गया।
0 Comments