डिजिटल युग में सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक कदम
बलिया। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा डिजिटल जागरूकता एवं जन-जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बलिया में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन, जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक (DMC) अंजलि सिंह और काउंसलर पूजा सिंह ने छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
छात्राओं को स्मार्ट क्लास तकनीक के माध्यम से साइबर क्राइम से बचाव के उपायों एवं डिजिटल दुनिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई। शिक्षाप्रद वीडियो के माध्यम से उन्हें बताया गया कि कैसे वे ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के खतरों एवं फर्जीवाड़े से सतर्क रह सकती हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, पूनम राजभर, एमटीएस सुमेश कुमार सहित अन्य शिक्षकगण एवं छात्राएं इस जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण के साथ-साथ डिजिटल सुरक्षा की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर और सजग नागरिक बनाना था।
0 Comments