चितबड़ागांव, बलिया। जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण आने वाला है, क्योंकि पहली बार बलिया में सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। जमुना राम मेमोरियल स्कूल इस ऐतिहासिक आयोजन की मेज़बानी करेगा। टूर्नामेंट 5 अगस्त से 8 अगस्त तक चलेगा, जिसमें झारखंड, पटना और कानपुर समेत विभिन्न राज्यों से आईं करीब 50 टीमें भाग लेंगी। इसमें 500 से अधिक खिलाड़ी और प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस संदर्भ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूल के प्रिंसिपल श्री ए.के. बघेल ने बताया कि विद्यालय आयोजन की हर दृष्टि से तैयार है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की भौगोलिक स्थिति चार जिलों को जोड़ती है, जिससे प्रतिभागी टीमों को पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
प्रबंध निदेशक ई. तुषारनंद ने इसे बलिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देगा और स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान सह निदेशक सौम्या प्रसाद, प्रवक्ता आनंद मिश्रा, कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा और खेल शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।
0 Comments