बलिया। जनपद बलिया के मीरनगंज गांव निवासी अमित कुमार चौहान को स्काउट्स के सर्वोच्च सम्मान "राष्ट्रपति स्काउट पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है। भारत स्काउट और गाइड की अनुशंसा पर उन्हें राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। देशभर से चयनित 38 प्रतिभागियों में से केवल 16 को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कर कमलों से यह सम्मान मिला, जिसमें अमित भी शामिल रहे।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अमित को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “एक स्काउट का मूल उद्देश्य देश और समाज की सेवा होता है। अमित कुमार ने बलिया और अपने परिवार का नाम पूरे देश में रोशन किया है।”
अमित ने इस सम्मान का श्रेय अपने परिवार सहित नौशाद अली सिद्दीकी, नफील अख्तर आज़ाद, मित्र बादल विश्वकर्मा, भारत स्काउट और गाइड मुख्यालय (नई दिल्ली), तथा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड संगठन को दिया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह सफलता मिली।
अमित कुमार चौहान, पुत्र श्री रामायण चौहान, मूलतः रसड़ा तहसील के मीरनगंज गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रसड़ा में प्राप्त की, तत्पश्चात टाउन डिग्री कॉलेज से बीएससी (एग्रीकल्चर) और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी की।
इस उपलब्धि पर नफील अख्तर आज़ाद ने भी अमित को बधाई दी और कहा कि “राष्ट्रपति स्काउट पुरस्कार स्काउट्स के लिए सर्वोच्च सम्मान है, जो लम्बे समय बाद बलिया जनपद में आया है। यह नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा।”
0 Comments