बलिया : आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति


बलिया जनपद में वॉलंटियर या सेवानिवृत्त शिक्षकों से आमंत्रित किए गए आवेदन, 4000 रुपये प्रतिमाह मानदेय निर्धारित 

बलिया। चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें शिक्षा से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के कार्यालय से एक विशेष पहल शुरू की गई है। इसके अंतर्गत 05 या अधिक आउट ऑफ स्कूल बच्चों की उपस्थिति वाले विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

यह चयन महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, लखनऊ द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में किया जा रहा है। विशेष प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त अध्यापक को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि उपयुक्त सेवानिवृत्त अध्यापक उपलब्ध न हों तो स्थानीय वॉलंटियर से चयन किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया की मुख्य विशेषताएं:

  • चयन विद्यालय प्रबंध समिति की चार सदस्यीय उपसमिति द्वारा किया जाएगा।
  • वॉलंटियर हेतु न्यूनतम स्नातक डिग्री के साथ डीएलएड/बीटीसी/बीएड अनिवार्य होगी।
  • वॉलंटियर की आयु सीमा 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है (01 जुलाई 2025 की स्थिति में)।
  • वॉलंटियर उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए, जहां नियुक्ति होनी है।
  • प्रत्येक चयनित प्रशिक्षक को ₹4000 प्रतिमाह मानदेय विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा दिया जाएगा।
  • कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक मान्य रहेगा।

आवेदन फार्म विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र सहित प्रमुख स्थलों पर प्रधानाध्यापक द्वारा चस्पा किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी दो प्रतियों में आवेदन करें – एक प्रति विद्यालय में एवं दूसरी खंड शिक्षा अधिकारी (बीआरसी) कार्यालय में जमा करनी होगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होगी, जो किसी कारणवश विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। जनपद में व्यापक स्तर पर इसकी सूचना प्रसारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों व मीडिया प्रतिनिधियों को पत्र भेजा गया है।



Post a Comment

0 Comments