बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो० संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं प्रेरक मार्गदर्शन में अंग्रेजी विभाग के तीन प्रतिभाशाली छात्र/ छात्राओं मोहम्मद फ़ैज़ान, अफसाना परवीन और श्रुति राज तोमर ने यूजीसी नेट की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन सभी होनहार छात्र/छात्राओं ने अब पीएचडी में एडमिशन हेतु अहर्ता हासिल कर ली है। उनके इस उल्लेखनीय सफलता पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार चौबे समेत विभाग के सभी सहायक आचार्यों डॉ सरिता पांडेय, डॉ. दिलीप मद्धेशिया और डॉ नीरज कुमार सिंह ने प्रसन्नता जाहिर कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
सभी शिक्षकों ने कहा कि इनकी सफलता अन्य छात्र /छात्राओं हेतु प्रेरणास्रोत का कार्य करेंगी।
0 Comments