पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित आरटीसी क्लास रुम का किया गया उद्धाटन


पुलिस क्लब के जिर्णोद्धारित व सौन्दर्यीकरण भवन  का किया गया उद्धाटन

बलिया। आज दिनांक 12.07.2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के द्वारा पुलिस विभाग में नवचयनित प्रशिक्षु आरक्षियों के लिये बलिया पुलिस लाइन में गुणवत्तापूर्ण व सुविधाजनक प्रशिक्षण देने हेतु नवनिर्मित क्लास रुम का उद्धाटन किया गया। इसी माह से प्रारम्भ होने वाले आरटीसी में इनडोर क्लासरुम में प्रशिक्षण के लिये नवनिर्मित आधुनिक रुप से सुसज्जित क्लासरुम का निर्माण करवाया गया। क्लासरुम में सुविधाजनक कुर्सियां, मुख्यालय स्तर से चलायी जा रही आनलाइन प्रशिक्षण के लिए एलईडी, बोर्ड आदि की व्यवस्था की गयी है।


पुलिस अधीक्षक द्वारा अराजपत्रित अधिकारियों को रहने के लिए पुलिस क्लब के जीणोद्धारित भवनों का भी उद्धाटन किया गया। पुलिस क्लब भवन के अन्दर टाइल्स, शौचालय आदि का मरम्मत कर सौन्दर्यीकरण कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्लब परिसर का निरीक्षण करते हुए इसे स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने हेतु सर्वसम्बन्धित को दिशा-निर्देश भी दिया गया।


इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर  श्री श्यामकान्त, क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री सुधीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाषचन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, आरटीसी प्रभारी श्री संतोष कुमार व पी.आर.ओ. श्री वंश बहादुर सिंह अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।



Post a Comment

0 Comments