बलिया : डीएम ने किया चकी नौरंगा बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण, राहत कार्य तेज करने के निर्देश


बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित ग्राम चकी नौरंगा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में हो रहे कटान और तेजी से बढ़ते जलस्तर की जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त की।


जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम चकी नौरंगा में पुलिस बल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल प्रभाव से तैनात की जाए। साथ ही एसडीएम बैरिया एवं बाढ़ खंड अधिकारी को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें और किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने दें।


उन्होंने सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिए कि वे कटान स्थलों की कड़ी निगरानी रखें। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से अपील की गई कि वे नदी के कटान वाले क्षेत्र से कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखें।


जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आने वाले दिनों में जलस्तर और बढ़ने की संभावना को देखते हुए स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और बाढ़ राहत शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह एवं अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड संजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments