बलिया। रविवार, 13 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने श्रावण मास के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के प्रमुख मंदिरों, विशेषकर बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचकर मंदिर प्रशासन और पुजारियों से संवाद किया तथा सुचारू दर्शन व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने मंदिरों में आने-जाने वाले कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही का जायजा लेते हुए प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने हेतु आवश्यक डायवर्जन की योजना बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रमुख शिवालयों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कांवड़ियों के निर्धारित रूटों और आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को सख्ती से नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। यातायात प्रभारी को भी भीड़ प्रबंधन एवं सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments