हाजीपुर, समस्तीपुर, पटना, गयाजी एवं धनबाद में भी रोजगार मेला समारोह का किया गया आयोजन
हाजीपुर: 12.07.2025। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज दिनांक 12.07.2025 को 11.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 47 शहरों में रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा अन्य विभागों और मंत्रालयों में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया।
यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की माननीय प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
इसी कड़ी में, पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, समस्तीपुर, पटना, गयाजी एवं धनबाद में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कुल 494 कर्मियों को (हाजीपुर में 48, समस्तीपुर में 71, पटना में 109, गयाजी 123 एवं धनबाद में 143 एवं युवाओं को) नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इस अवसर पर मुख्यालय, हाजीपुर स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह, लालगंज के माननीय विधायक श्री संजय कुमार सिंह तथा महनार की माननीया विधायक श्रीमती वीणा सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
महेन्द्रूघाट, पटना में माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री सतीश चन्द्र दूबे, माननीय सांसद श्री डॉ. भीम सिंह, माननीय विधायक श्री संजीव चौरसिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समस्तीपुर मंडल में आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री रामनाथ ठाकुर तथा माननीय विधान पार्षद श्री तरुण कुमार सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
धनबाद मंडल के रेलवे ऑडिटोरियम में माननीय केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री, भारत सरकार डॉ. राज भूषण चौधरी मुख्य अथिति के रूप में तथा माननीय सांसद श्री ढुलू महतो, माननीय विधायक श्री राज सिन्हा एवं माननीय विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी, आदर्श परीक्षा केंद्र, गया जी में आयोजित स्थानीय रोजगार मेला कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, भारत सरकार श्री जीतन राम मांझी, माननीय सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार डॉ. प्रेम कुमार तथा वजीरगंज के माननीय विधायक श्री वीरेंद्र सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर माननीय मंत्रीगण द्वारा देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस पहल के लिए कोटि-कोटि आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दीं।
आज नियुक्तिपत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता एवं गर्व की भावना स्पष्ट रूप से दिख रही थी। उन्होंने इस अवसर के लिए केंद्र सरकार एवं संबंधित विभागों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर।
0 Comments