बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग में 36 वर्षों तक अपनी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और विनम्र व्यवहार से सभी का दिल जीतने वाले वरिष्ठ लिपिक अजय पांडे के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को कार्यालय परिसर में भावुक विदाई समारोह आयोजित हुआ।
समारोह में कई शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारियों ने उनके साथ बिताए अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि अजय पांडे न केवल एक कुशल सहयोगी, बल्कि पूरे विभाग के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने उनके योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि उन्होंने अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के उच्च मानदंड स्थापित किए हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
विदाई भाषण में भावुक होकर श्री पांडे ने कहा, "यह विभाग मेरा दूसरा घर रहा है। यहां से मैं बहुत कुछ सीखकर जा रहा हूं।"
समारोह के अंत में उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील पांडे, राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह सहित अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments