बलिया : अमृत फार्मेसी का संचालन अवैध पाए जाने के उपरांत कराया गया खाली


स्वास्थ्य टीम की जांच में अमृत फार्मेसी का संचालन पाया गया अवैध 

बलिया। जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजीव वर्मन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बांसडीह परिसर में संचालित अमृत फार्मेसी की तीन सदस्यीय स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच कराई।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य टीम की जांच में अमृत फार्मेसी का संचालन अवैध पाए जाने के उपरांत जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य टीम गठित की तथा उप जिलाधिकारी बांसडीह द्वारा नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की टीम गठित की गई। इन दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर अमृत फार्मेसी को खाली करा दिया है।



Post a Comment

0 Comments