*डीएम ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को दी जिम्मेदारी*
*जिले में 29 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 13000 अभ्यर्थी होंगे शामिल*
बलिया। लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त एसडीएम/जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें लगभग 13000 अभ्यर्थी शामिल होगे। इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक की तैनाती की गई है साथ ही उनको परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश भी दिए गए। सभी परीक्षा केन्द्रों पर तैनात होने वाले स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक की आईडी कार्ड सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट/केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि परीक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रश्न पुस्तिका सभी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाएंगे और परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिका को जिला कोषागार में पहुंचने का कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश दिए कि एक दिन पहले अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर ले और सभी कक्षों की साफ सफाई, कक्षों के आसपास की व्यवस्थाएं, महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, टूटी हुई खिड़कियों की मरम्मत एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले उस व्यक्तियों की गहराई से जांच और आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही प्रवेश किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की परीक्षा केंद्र में अच्छे कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, जिसका करेक्टर/अच्छी छवि हो। परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए। परीक्षा प्रारंभ होने पर अभ्यर्थियों को समय-समय पर टाइम बताने हेतु एक क्लॉक रूम बनाया जाए, उसमें एक कर्मचारी की तैनाती की जाए। जिले के 13 थानों के अंतर्गत परीक्षा होनी है परीक्षा केन्द्रों के आसपास की दुकानें फोटो स्टेट मशीन, मोबाइल एवं अन्य उपकरण की दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए और परीक्षा केंद्र के अंदर और केन्द्र के आस पास एवं अन्य जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए। सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट एक दिन पहले सभी केन्द्रों पर जाकर सत्यापन करेंगे। सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट एक दिन पहले आपस में बैठक करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में प्रेक्षक, सहायक प्रेक्षक, सीडीओ ओजस्वी राज, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments