हाजीपुर: 28.06.2025। मोतिहारी में आज 28.06.2025 को माननीय सांसद श्री राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं पर गहन चर्चा की गयी। इस बैठक में माननीय गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार श्री कृष्ण नंदन पासवान, माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार एवं श्याम बाबू यादव तथा रेलवे की ओर से महाप्रबंधक सहित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण/उत्तर) श्री राम जन्म, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (आरएसपी) श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री आर.आर.प्रसाद, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती इंदू रानी दूबे, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर श्री विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय सांसद श्री राधा मोहन सिंह ने पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत के परिचालन हेतु माननीय प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बैठक के दौरान बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य, बापूधाम मोतिहारी में यार्ड रिमॉडलिंग, जीवधारा स्टेशन पर वाशिंग पिट का निर्माण, जीवधारा एवं बापूधाम मोतिहारी के मध्य आरओबी तथा लाइट आरओबी के निर्माण आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की ओर। उन्होंने हाजीपुर-सगौली नई लाईन को पूरा करने हेतु कार्य में तेजी लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहे हैं, इसके साथ ही इस क्षेत्र में चल रहे छोटे प्रोजेक्ट पर भी ध्यान देते हुए उसे समय पर पूरा किया जाना चाहिए।
बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने माननीय सांसद एवं अन्य अतिगिण का स्वागत करते हुए कहा कि इस बैठक में पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विगत कुछ वर्षों में संपन्न कार्यों एवं चल रहे कार्यों की समीक्षा हेतु उपस्थित हुए हैं। मुझे विश्वास है कि इस बैठक के दौरान महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान सुझाव प्राप्त होंगे जो हमें और बेहतर कार्य करने हेतु मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने विगत वर्षों में पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में किए गये कार्यों से माननीय सांसद महोदय को अवगत कराते हुए कहा पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर विगत कई वर्षों में लगभग 616 करोड़ की लागत से यात्री सुविधा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किये गये हैं तथा कई कार्य प्रगति पर है जिनपर लगभग 299 करोड़ की लागत आने की संभावना है। मेहसी स्टेशन पर 07, पिपरा स्टेशन पर 08 तथा चकिया स्टेशन पर 03 लम्बी दुरी के मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव प्रदान किया गया तथा 03 नई गाडियों का परिचालन किया गया। वर्तमान में दिनांक 20.06.2025 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस शुभारम्भ किया गया है जिसका ठहराव बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दिया गया है। इसके साथ ही लगभग 2067 करोड़ की लागत से 150 किलोमीटर लंबे सगौली-हाजीपुर नई रेल लाइन निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसका 65 किलोमीटर भाग पूर्वी चम्पारण संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसके निर्माण पर लगभग 895 करोड़ की लागत आने की संभावना है।
बैठक के उपरांत माननीय सांसद महोदय द्वारा संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया गया। उक्त आशय की जानकारी सरस्वती चन्द्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने दी।
0 Comments