बलिया में प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक, विकास व कानून-व्यवस्था पर चर्चा


बलिया। जिले में विकास कार्यों को गति देने और शासन की प्राथमिकताओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के बलिया जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने बुधवार को बलिया पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह के साथ मंत्री की पहली आधिकारिक समीक्षा बैठक रही।


बैठक के दौरान मंत्री ने विकास योजनाओं की प्रगति, कानून-व्यवस्था की स्थिति, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, और आमजन की शिकायतों के निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में राज्य सभा सांसद श्री नीरज शेखर, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा, पूर्व विधायक श्री धनंजय कनौजिया, पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज, सहित अन्य प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


मंत्री ने अधिकारियों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता पारदर्शी शासन, जनसुनवाई, और विकास की तेज़ रफ्तार है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी से करें।

इस बैठक को प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें शासन और संगठन दोनों स्तर पर तालमेल बनाकर जनहित में कार्यों को और प्रभावशाली बनाने की रूपरेखा तय की गई।





Post a Comment

0 Comments