बलिया में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न


परंपरा और नियमों के पालन पर दिया गया जोर

बलिया। आगामी मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शहर के ओक्डेनगंज पुलिस चौकी परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा ने की।

नगर मजिस्ट्रेट ने उपस्थित शांति समिति के सम्मानित सदस्यों और मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम का त्योहार उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही मनाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ताजिया की ऊंचाई वही रहेगी, जो पूर्व में लिखापढ़ी में दर्ज है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने कहा कि जुलूस में तलवार, गुप्ती या अन्य किसी भी तरह के धारदार हथियार प्रतिबंधित रहेंगे। मोहर्रम गम और शोक का पर्व है, इसे पूरी शांति और अनुशासन के साथ मनाया जाए।

क्षेत्राधिकारी नगर श्याम कुमार ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, “एकता में बहुत ताकत होती है। हम सबका कर्तव्य है कि इस एकता को हमेशा बरकरार रखें।” उन्होंने बैठक में आए सभी लोगों का आभार जताया।

बैठक में ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, अन्य चौकी प्रभारी, मोहर्रम कमेटी के सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बैठक में जुलूस के रूट, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।





Post a Comment

0 Comments