बलिया में चिकित्सा सुविधाओं की नई सुबह : आसमा मेडिकल स्टोर का उद्घाटन, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


बहुविशिष्ट नर्सिंग होम का निर्माण अंतिम चरण में, न्यूरोलॉजी सहित सभी प्रमुख रोगों का इलाज होगा सुलभ

गरीब और असहाय मरीजों के लिए मुफ्त इलाज का भरोसा, बलिया के लोगों को अब बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

हेरीटेज अस्पताल वाराणसी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी मरीजों को मिलेंगी उपलब्ध


 
बलिया। जिले के नागरिकों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज दिनांक 29-06-2025 को चितू पांडेय चौराहे पर नवनिर्मित आसमा मेडिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया। यह मेडिकल स्टोर समाजसेवी एवं वरिष्ठ बसपा नेता करिमुल्ला खान तथा फैयाज अहमद के प्रयासों से स्थापित किया गया है।


 
इस अवसर पर नागरिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें बीपी जांच, रक्त जांच एवं शुगर जांच की सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। वाराणसी के प्रसिद्ध हेरीटेज अस्पताल के कुशल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नीरज शर्मा ने विशेष रूप से शिविर में पहुंचकर मरीजों का परीक्षण किया, परामर्श दिया एवं आवश्यक दवाइयां वितरित कीं।
 
कार्यक्रम के दौरान करिमुल्ला खान के सुपुत्र मेराज खान 'सोनू' ने पत्रकारों से संवाद में बताया कि आसमा मेडिकल स्टोर से संबद्ध एक बहुविशिष्ट आसमां नर्सिंग होम भी शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मेराज खान 'सोनू' ने कहा—


 
“हमारा उद्देश्य है कि जनपद बलिया के मरीजों को न्यूरो संबंधी बीमारियों सहित हर तरह के रोगों के इलाज के लिए वाराणसी या अन्य शहरों में भटकना न पड़े। विगत वर्षों से जिले में कुशल न्यूरोलॉजिस्ट की कमी रही है, जिसे अब यह पहल दूर करेगी। साथ ही यहां अन्य अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं भी ओपीडी में सुलभ कराई जाएंगी।”
 
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गरीब एवं असहाय मरीजों के लिए सस्ता से सस्ता इलाज किया जाएगा, और यदि किसी के पास इलाज के लिए धनराशि नहीं होगी, तो उसका उपचार पूरी तरह नि:शुल्क किया जाएगा। आने वाले समय में नर्सिंग होम में न्यूरोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी सहित सभी प्रमुख रोगों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।


 
नव आरंभित मेडिकल स्टोर और प्रस्तावित नर्सिंग होम से बलिया ही नहीं, बल्कि आस-पास के जनपदों के हजारों मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। यह पहल जनपद में चिकित्सा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी।

उक्त अवसर पर फैय्याज अहमद, मुन्ना सिंह, ईमरान खान उर्फ मोनू, तौफीक आलम, मेराज खान, एजाज भाई, सरफाज खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments