बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने सोमवार, 30 जून 2025 को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले चार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी। पुलिस लाइन बलिया में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्तजन को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिन्ह, शूटकेस, घड़ी एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनके समर्पित सेवाकाल के प्रति आभार व्यक्त किया गया और उनके सुखद, स्वस्थ भविष्य की कामना की गई।
सेवानिवृत्त होने वालों में निरीक्षक नागरिक पुलिस श्री आनन्द कुमार सिंह (पुलिस लाइन बलिया), उप निरीक्षक परिवहन श्री अरविन्द शाही (परिवहन शाखा बलिया), फायर सर्विस चालक श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय (पुलिस लाइन बलिया) तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री श्रीनिवास (पुलिस लाइन बलिया) शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने सभी के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि इन अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, जो बलिया पुलिस के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग उनके योगदान को सदैव स्मरण करेगा।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और सेवानिवृत्तजन को शुभकामनाएं व सम्मान प्रदान किया। समारोह का वातावरण भावुक एवं गरिमापूर्ण रहा।
0 Comments