बलिया। जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास, पंचायतीराज एवं नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाएं जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड बेलहरी व बैरिया में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर माह जून तक प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति न पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी बनाने में ठीक प्रकार कार्य न करने वाले पंचायक सहायकों के विरुद्ध भी कार्यवाही किया जाय।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनाएं जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियों को प्रत्येक ब्लॉक में 10-10 और अन्नपूर्णा भवन बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष स्वयं सहायता समूह गठन की प्रगति की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड रेवती एवं बेलहरी में समूह गठन में प्रगति न पाए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत समूह गठन का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह बी.सी. सखी एवं विद्युत सखी के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
बैठक में शेष रह गए ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी ने कहा कि 25 ग्राम पंचायतों में भूमि की अनुपलब्धता के कारण पंचायत भवन नहीं बन पा रहा हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी से संपर्क कर भूमि चिन्हित कराकर बनवाया जाय। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समयबद्ध जारी किया जाय। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बड़ी नाव क्रय किए जाने की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि 10 जुलाई तक नाव क्रय का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने ए.डी.ओ. (पंचायत) से कहा कि व्यक्तिगत शौचालय के अंतर्गत लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 Comments