प्रयागराज: जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वावधान में दिनांक 29 जून 2025 को एक विशेष बैठक का आयोजन आर्य समाज मंदिर, चौक में किया गया। यह बैठक आगामी मोहर्रम पर्व एवं श्रावण माह के दौरान नगर में शांति, सुरक्षा और समरसता बनाए रखने तथा प्रशासन को सहयोग देने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। बैठक में नगर क्षेत्र, झूंसी, नैनी, गंगापार एवं यमुनापार सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समिति के सदस्यगण व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी अजीत कुमार सिन्हा द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पी.एन. मिश्रा (से.नि.) एवं जयप्रकाश सिंह (उपनिरीक्षक, प्रयागराज पुलिस) उपस्थित रहे, जिन्होंने साइबर अपराध और उससे बचाव के उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने आम जनमानस को सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में समिति के सचिव संतोष कुमार ने सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी-अपनी थाना, वार्ड, तहसील व युवा टीमों को सक्रिय करें और पर्व के अवसर पर प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। सचिव ने यह भी अवगत कराया कि समिति के 265 निष्क्रिय सदस्यों का निष्कासन करते हुए सदस्यता रजिस्टर को अद्यतन किया गया है। सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों की सूची एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यालय को सौंपें, ताकि यह सूची जिला अधिकारी एवं पुलिस आयुक्त प्रयागराज को प्रस्तुत की जा सके। आज यहां पर निर्णय लिया गया है कि जब तक सत्यापन का कार्य समिति का नहीं हो जाएगा कोई भी अपने वाहनों पर स्टीकर का प्रयोग नहीं करेगा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करती है तो समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु समिति की सक्रिय भूमिका का समर्थन किया।
बैठक में प्रमुख रूप से निशिकांत श्रीवास्तव, नागेन्द्र प्रताप सिंह (युवा जादू सम्राट), वी.के. श्रीवास्तव, शोएब आलम, संजय शुक्ला, संजय उपाध्याय, श्रवण गौर, अर्जुन सिंह, राजेश निषाद, सतीश साहू, गणेश मोहन श्रीवास्तव, सचिन केसरवानी, शिवकुमार सिंह, रमेश यादव, सोनिका केसरी, शकील अहमद खान, यासीन अहमद, शेख मोहम्मद दानिश, अनुपम विश्वकर्मा, आर.सी. भद्रा, प्रेमचंद स्वर्णकार, अखिलेश चंद, जैन के. ओझा, रूपेश जैन, कुणाल जायसवाल, ममता मिश्रा, सुधा गौड़, संतोषी देवी, श्वेता एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
0 Comments