हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बलिया में पत्रकारों का सम्मान, पत्रकारिता की चुनौतियों और दायित्वों पर हुई चर्चा


बलिया। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा टाउन हाल में एक भव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सिंह और विशिष्ट अतिथि साहित्यकार व कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशि प्रेम देव को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


गोष्ठी को संबोधित करते हुए शिव प्रसाद सिंह ने कहा कि तकनीकी युग में पत्रकारिता के समक्ष नई-नई चुनौतियाँ उभर रही हैं, फिर भी समाज को पत्रकारों से आज भी काफी उम्मीदें हैं। आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। उन्होंने जनपद की समस्याओं और विकास के मुद्दों को निर्भीकता से उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।

शशि प्रेम देव ने पत्रकारों से निष्पक्ष और निर्भीक होकर आम जनता के मुद्दे उठाने की अपील की।

यूनियन के जिलाध्यक्ष अनूप हेमकर ने पत्रकारों को तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की सलाह दी।


कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता का स्वरूप बदला है, पर पत्रकारों की जिम्मेदारियाँ और चुनौतियाँ भी उसी गति से बढ़ी हैं। बावजूद इसके, पत्रकार जन अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास कर रहे हैं।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर ओझा, करुणा सिंधू सिंह, रोशन जायसवाल, ओंकार सिंह, धनंजय सिंह, प्रदीप शुक्ला, गिरीश तिवारी, मुकेश मिश्र, जेपी तिवारी, असगर अली, रवि सिन्हा, दिनेश गुप्ता, राजू दूबे, आलोक रंजन, प्रवीण पांडेय, अभिजीत सिंह, उपेन्द्र, राजकुमार, अमित सोनी, करूणेश पांडेय आदि मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments