बलिया। शहीद चौक बलिया में व्यापार मंडल और वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप मोहम्मद कयूम के नेतृत्व में व्यापारिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जागरूकता कार्यक्रम में मोहम्मद कयूम ने बताया कि बाट माप विभाग द्वारा पेट्रोल डीजल पंप सीएनजी व एलपीजी डिस्पेंसरी के सत्यापन/मुद्रांकन की ऑनलाइन सेवा के सफलतापूर्वक संचालित करने के उपरांत अब 50 Kg से अधिक क्षमता वाले नान ऑटोमेटिक तौल उपकरणों के सत्यापन, मुद्रांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की गई है। व्यापारी और मरम्मत करने वाले अब स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सत्यापन, मूल्यांकन करा सकते हैं इसके लिए व्यापारियों को आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ विभाग के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि जनपद भर के व्यापारी इस पारदर्शी व्यवस्था का लाभ उठाने और तौल उपकरणों का सत्यापन मुद्रण करने के बाद ही प्रयोग करें। साथ ही साथ यदि कोई व्यापारी नया तौल उपकरण खरीदते है तो सत्यापन और मूल्यांकन के बाद ही खरीदें, इससे उपभोक्ताओं में व्यापारियों की छवि बनेगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, विजय कुमार और व्यापारी गण उपस्थित रहे।
0 Comments