बलिया। सहायक आयुक्त,वाणिज्यकर विनय दुबे ने ईट भट्ठा व्यापारियों से अपील की है कि जिन ईट भट्ठा मालिकों/साझीदारों पर बकाया लम्बित है,वे तत्काल इसी माह दिनांक-28.04.25 व 29.04.25 को जमा करे दें,और ज्यादा बकाया राशि हो तो कुछ मई की शुरुआत में जमा कर दें। इस दौरान ईट भट्ठा मालिकों एवं साझीदारों से बाचतीत से बड़ी मात्रा में बकाया की धनराशि प्रकाश में आयी हैं और उनके द्वारा जमा कर देने का आश्वासन भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित उप जिलाधिकारियों से इस बकाया धनराशि की वसूली के सम्बन्ध में वार्ता कर वसूली की योजना बनाई गई, जिसके अंतर्गत ईट भट्ठा मालिको के व्यापार/निर्माण स्थल के साथ-साथ उनके निवास पर जाकर वसूली किये जाने की योजना बनाई गई है। ईट भट्ठा के बकायेदारों के साथ-साथ जो अन्य बकायेदार हैं, उनसे भी उनके व्यापार स्थल व निवास स्थान पर जाकर वसूली की कार्यवाही की जायेगी। बकाया की धनराशि जमा नहीं करने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही व विधिक/विहित कार्यवाही भी की जायेगी।
सहायक आयुक्त, वाणिज्यकर ने वाणिज्य कर विभाग के सभी बकायेदारों से अपील की है कि सामाजिक व किसी भी प्रकार की प्रतिष्ठा को बचाने के लिये, अर्थदण्ड की कार्यवाही से बचने के लिये, ब्याज की राशि बढ़ने से बचने के लिये व विहित उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से बचने के लिये कार्यालय पहुँचकर बकाया की वास्तविक राशि को जान/समझ करके जमा कर दें।
0 Comments