दुबहर, बलिया। क्षेत्र के घोड़हरा गांव स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रविवार की शाम आरडी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पांडेपुर, वाराणसी के तत्वावधान में विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट आधा दर्जन चिकित्सकों एवं उनके स्टाफ के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अनेक गांवों के सैकड़ों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सकों से उचित उपचार प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजक घोड़हरा के पूर्व प्रधान नफीस अख्तर ने वाराणसी से आए समूचे चिकित्सकों की टीम सहित उनके स्टाफ का माल्यार्पण कर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया और अपने गांव में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर चिकित्सकों की टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु द्विवेदी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ तृप्ति द्विवेदी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकांत सिंह, न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ शशी शेखर, आईबीएफ स्पेशलिस्ट डॉ ब्रजेश उपाध्याय, एवं आरडी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ ओमप्रकाश द्विवेदी ने देर शाम तक विभिन्न रोगों से ग्रसित ग्रामीणों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए उनमें आवश्यक दवाओ का वितरण किया। स्वास्थ्य शिविर में अनेक लोगों का शुगर बीपी आदि आदि की जांच की गई।
इस मौके पर शहिद अख्तर, परवेज खान, राजेश श्रीवास्तव, लालू यादव, बीरबल, नसरुद्दीन, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, कल्लू यादव, अन्नपूर्णानंद तिवारी, चिरंतन गुप्ता, मो फतेह, मंजूर शेख, संजय पटेल आदि लोग मौजूद रहे। संचालन रईस अख्तर ने किया।
0 Comments