बलिया वासियों को सरकार की बड़ी सौगात : बाई पास के निर्माण से गांव होगा विकसित, जमीनों की कीमत बढ़ेगी, रोजगार के साधन बढ़ेंगे, जाम की समस्या खत्म होगी। शहर का और विस्तार होगा, छोटे-छोटे उद्योग की संभावनाएं हो सकती है...
बलिया-वैना बलिया बाईपास के लिए इन गांवों के इन अराजी नम्बरों से होकर गुजरेगी सड़क। कुल गांवों और सुरक्षित भूखंडों की बात करें तो इसकी संख्या 35 होगी, एन एच 31 से वैना, रेलवे लाईन, वैना, पकड़ी, दुमदुमा, कटरिया, भीखपुर बनरही, आलावल पुर केसरुआ, धरहरा, करनई, बसन्तपुर, बासुदेवपुर, सलेमपुर, डुमरी, फुलवरिया और बभनौली।
0 Comments