-श्री रामचंद्र मिशन का एकात्म अभियान
विकासखंड हनुमानगंज से होगी शुरुआत, 06 मार्च से 25 मार्च तक यहां चलेगा अभियान
बलिया : ध्यान व योग के माध्यम से लोगों की विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाते हुए उनके हृदय को प्रसन्न और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस सेंटर महर्षि भृगु की धरती के गांव-गांव में “योग ज्ञान” की गंगा बहाएगा। विकासखंड हनुमागंज के प्रत्येक गांव में यह अभियान 06 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा।
हार्टफुलनेश सेंटर के जोनल प्रभारी सुरेश उपाध्याय ने बताया कि सांस्कृतिक मंत्रालय व श्रीराम चंद्र मिशन हार्टफुलनेश सेंटर की ओर से सहज मार्ग संस्थापक बाबूजी महाराज की 125वीं जयंती पर ग्रामीण क्षेत्रों में एकात्म अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की हार्टफुलनेश इकाई द्वारा जनपद भर के प्रत्येक गांव में योग ज्ञान की गंगा की अविरल धारा बहाने की तैयारी की गई है। विकासखंड हनुमागंज में 06 मार्च से इसकी शुरुआत की जा रही है। विकासखंड के प्रत्येक गांव का चार्ट तैयार है।
03 मार्च से 05 मार्च तक खंड विकास अधिकारी कार्यालय में होगी तैयारी बैठक
हार्टफुलनेश सेंटर और सांस्कृतिक मंत्रालय के एकात्म अभियान को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने के अभियान में खंड विकास अधिकारी हनुमागंज का विशेष योगदान है। खंड विकास अधिकारी ने तीन से पांच मार्च तक तीन दिन विकासखंड हनुमागंज व चिलकहर के सचिवों और प्रधानों की बैठक आयोजित की है। बैठक में हार्टफुलनेश सेंटर के सदस्यों के साथ एकात्म अभियान सफलता की कार्ययोजना बनेगी तथा योग, मुद्रा और ध्यान से स्वस्थ रहने के गुण बताये जायेंगे। जिले के अन्य ब्लॉकों में भी ऐसे कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इस कार्य में रतनेश तिवारी तथा लक्ष्मण कुशवाहा प्रशिक्षक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं।
0 Comments