बलिया। रमजानुल मुबारक माह का रोजा रखने का हौंसला बच्चों में भी दिखा। बलिया शहर के बिशुनीपुर शिया मस्जिद के सामने के रहने वाले अहमद हसन एडवोकेट के 7 साल के पुत्र अहमद अली उर्फ कमाल ने भी रविवार को रमजान का पहला रोजा रखा। कमाल को उनकी दादी ने रोजा रखने के लिए भोर में उठाया और सहरी खिलाकर पहली बार रोजा रखने का हौंसला दिया। दादी ने अपने पौत्र कमाल को खुशी में त्योहारी भी दी।साथ ही परिवार के सभी लोगों ने भी रोजेदार कमाल को दुआ और मुबारकबाद दी।
0 Comments