बलिया। मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में सभी बैंकों के जिला समन्वयक के साथ बैंठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित जिला समन्वयक को बैंक शाखाओं में लम्बित ऋण आवेदन-पत्रों को यथाशीघ्र स्वीकृत/वितरण की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बढ़ती जाय।
बैठक में उपायुक्त उद्योग श्री रवि कुमार शर्मा, गौतम त्रिपाठी जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एवं उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र कपिलदेव राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा जिला समन्वयक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, इण्डियन बैंक, पुर्वांचल बैंक, बडौदा यू०पी० बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, यूकों बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया आदि उपस्थित रहें।
0 Comments