सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने हेतु बलिया पुलिस द्वारा जारी किया गया गाइड लाइन


आगामी त्यौहार शब-ए-बारात व संत रविदास जयन्ती के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बलिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सभ्रांत/गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी मीटिंग कर सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई

सभी लोगो को उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों के बारे में अवगत कराते हुए, पालन करने की अपील की गयी

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 09.02.2025 को जनपद बलिया के समस्त थानों द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी मीटिंग की गयी। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगो को आगामी त्यौहार शब-ए-बारात व संत रविदास जयन्ती के अवसर पर सकुशल शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रमुख बिन्दुओं के बारे में विस्तृत चर्चा कर त्यौहार को शौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी। संभ्रान्त/गणमान्य लोगो को मीटिंग के दौरान बलिया पुलिस द्वारा जारी निम्नलिखित गाइड लाइन से संबंधित टेम्पलेट/प्रिन्ट आउट वितरित किये गये व इसका पालन करने की अपील की गयी, जो निम्नवत है:--- 

1. शब-ए-बारात त्यौहार से सम्बन्धित बिन्दु

1. परम्परा से हटकर कार्यक्रमों के आयोजन पर घटना होने की शंका होने पर समस्त ग्राम प्रधान एवं जिम्मेदार नागरिक तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे।

2. गैर मुस्लिम व्यक्तियों/मकानों आदि पर आतिशबाजी न की जाय।

3. बिजली की सजावट से आवागमन बाधित ना होने पाये।

4. तकरीरों में गैर मुस्लिमों/उनके धर्मो के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां आदि ना की जाय।

5. महिलाओं के साथ छेड़छाड़/अपराध किसी प्रकार की अभद्रता न की जाय।

6. मुस्लिम आबादी/कर्बलाओं/कब्रिस्तानों आदी में प्रतिबन्धित पशु विचरण ना करें।

2. संत रविदास जयन्ती के अवसर पर सम्बन्धित बिन्दु

1. जुलूस में सम्मिलित झांकियों को लेकर आगे निकलने की होड़ रहती है, समस्त ग्राम प्रधान एवं  जिम्मेदार नागरिक ऐसा करने वालो को रोकेंगे एवं तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे।

2. डी0जे0 (D.J) सिस्टम की ऊचाई एव चौड़ाई निर्धारित मानक से ज्यादा न हो, डी0जे0 पर सदैव धार्मिक एंव सौहार्दपूर्ण गाने ही बजाये जाये, किसी भी दशा में डी0जे0 सिस्टम के उपर कोई भी व्यक्ति नही बैठेगा, डी0जे0 पर बजने वाले गाने मानक से ज्यादा आवाज (शोर) न करें।

3. मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पटाखे फोड़ना एंव अन्य पर्व सम्बन्धित गतिविधिया संयमित रूप से की जाय। इस सन्दर्भ में किसी भी दुर्भाग्य पूर्ण घटना होने की शंका होने पर समस्त ग्राम प्रधान एवं जिम्मेदार नागरिक तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे।

4. शोभायात्रा/जुलूसों के अवसर पर छेड़छाड़/अपराध किसी प्रकार की अभद्रता न की जाय।

उपरोक्त बिन्दुओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए सभी को अवगत कराया गया तथा टेम्प्लेट वितरित किया गया।





Post a Comment

0 Comments