बलिया। मेरा युवा भारत एवं नेहरू यूवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया द्वारा विकास खण्ड स्तरीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिनों तक सेवा सदन स्कूल (खेल मैदान), कथरिया पर आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत वालीबॉल, दौड़, स्लो साइकिल रेस, बैडमिंटन और कबड्डी खेल हुआ। जिसमें वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में आशीष कुमार की टीम ने रजनू कश्यप की टीम को हराया। वही बैडमिंटन प्रतियोगिता में लक्ष्मी उपाध्याय ने माही गोड को हरा कर फाइनल जीत दर्ज किया। कबड्डी मुकाबले में शुभी कुमारी की टीम ने गोल्डी कुमारी की टीम को हरा कर फाइनल मुकाबला जीता।
स्लो साईकिल रेस में गोल्डी प्रथम दिव्या ने दूसरा स्थान और नंदनी और नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में ओम साहनी ने प्रथम स्थान पवन राजभर ने दूसरा और संजय कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण सामरोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नाथ राय ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और अपने संबोधन में उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मां सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने किया एवं सभी का आभार सेवा सदन स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने व्यक्त किया।
इस दौरान दीपशिखा सिंह, अंशिका सिंह, अंजली पांडेय, किरन, श्वेता, संध्या गिरि, सोनम, रिया गुप्ता सहित स्कूल के सभी शिक्षक सहित गांव के नौजवानों ने बढ़-चढ़कर के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया, पूरी प्रतियोगिता के दौरान आसपास के विभिन्न गांवों के खिलाड़ी व दर्शक भारी संख्या में मौजूद रहे।
0 Comments