विधायिका बांसडीह का सराहनीय प्रयास आज से शुरू होगा नेत्र परीक्षण शिविर


बांसडीह विधान सभा के अलग अलग इलाको में 06 फरवरी तक लगेगा शिविर

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन स्थानों पर विधायक केतकी सिंह की ओर से नेत्र परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया है। केतकी सिंह ने गुरूवार को बताया कि 17 जनवरी को मनियर इंटर कालेज मनियर में, 19 जनवरी को सीएचसी बड़ागांव में, 21 जनवरी को पंचायत भवन सुल्तानपुर में, 23 जनवरी को जत्थी बाबा स्थान सुखपुरा, 25 जनवरी बाबा सैदनाथ मंदिर सुखपुरा में, 27 जनवरी को मैरीटार गांव स्थित केतकी सिंह के आवास परिसर में, 29 जनवरी को सीएचसी बांसडीह में, 31 जनवरी को छितेश्वर नाथ मंदिर छितौनी, 2 फरवरी को मां पचरूखा देवी मंदिर गायघाट में, 4 फरवरी को बड़ा पोखरा मैदान सहतवार व 6 फरवरी को रेवती इंटर कालेज रेवती में शिविर आयोजित होगा। शिविर में वाराणसी के नेत्र चिकित्सक डा प्रवीण कुमार सिंह के साथ चिकित्सकों की टीम सभी शिविर में नेत्र परीक्षण करेगी। केतकी सिंह ने बताया कि शिविर में आंखों से कम दिखना, पानी आना, रात में कम दिखना, आंखों का लाल होना, सिर दर्द होना, आंखों का टेढ़ापन, लेन्स से छुटकारा, नासूर, पर्दा, रेटिना आदि की जांच व इलाज किया जायेगा। परीक्षण के बाद आवश्यक होने पर सर्जरी भी किया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments