बलिया के लाल ने नोएडा में किया कमाल, अपने दृढ़ संकल्प के बल पर अपने आईटी सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मनवाया लोहा, कंपनी के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है दशक उत्सव
दुबहड़/बलिया। दुबहड़ के घोड़हरा-बिसेनी डेरा निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र रवि सिंह द्वारा नोएडा में स्थापित आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोनियो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के 10 वर्ष पूर्ण होने पर नोएडा सहित घोड़हरा-बिसेनी डेरा में भी दशक उत्सव मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।
इस मौके पर इन्फोनियो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक रवि सिंह एवं सह संस्थापक श्रीमती महक सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि हम पति-पत्नी इन्फोनियो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 10 वर्ष पूर्व नोएडा में साधारण रूप में किए थे। आज यह कंपनी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बढ़ती विश्व स्तरीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनी है। इन्फोनियो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने ईमानदार एवं जिम्मेदार सेवाओं के बल पर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं के लिए एक प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रही है। यह कंपनी भारत के अलावा अमेरिका, दुबई, इजिप्ट आदि कई देशों में भी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा भारत के विभिन्न मंत्रालयों का भी सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है।
बताया कि कंपनी अपने लाभ में से कैंसर पीड़ित, टीवी रोग से पीड़ित एवं नेत्र रोग से पीड़ित गरीब मरीजों के इलाज में भी मदद करती है। हर एक करोड़ का आर्डर प्राप्त होने पर आर्थिक रूप से कमजोर एक गरीब छात्र के नि:शुल्क पठन-पाठन अपने खर्चे पर कराती है।
कंपनी के संस्थापक रवि सिंह व सह संस्थापक श्रीमती महक सिंह ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को देकर युवाओं को संदेश देते हुए बताया कि साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला आर्थिक रूप से एकदम कमजोर युवा भी अपने असाधारण सोच एवं दृढ़संकल्प और तन्मयता के बल पर ऊंचाइयों को छू सकता है।
गौरतलब है कि रवि सिंह घोड़हरा-बिसेनी डेरा के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है। इनके पिता विनोद कुमार सिंह एवं बड़े भाई शशि कुमार सिंह साधारण नौकरी करते हुए भी रवि सिंह के शिक्षा-दीक्षा पर विशेष ध्यान दिए। जिसका परिणाम यह हुआ कि रवि सिंह बीटेक करने के बाद गांव छोड़कर नोएडा में चले गए। वहां किसी आईटी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करने के बाद अपने पत्नी के साथ आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इंफोनियो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड खोलें। आज इस कंपनी में सैकड़ो युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है। पति-पत्नी के तन्मयता और मनोयोग के कारण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही है। यह कंपनी वर्तमान युवाओं के लिए मार्गदर्शी एवं प्रेरणादायक का कार्य कर रही है।
इस मौके पर शशि सिंह लड्डू, चंद्र सिंह बबलू, रमेश चंद्र गुप्ता, अरविंद तिवारी, विजेंद्र सिंह, पंकज सिंह, चिरंतन गुप्ता संजय चौधरी पटेल आदि मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment