डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने किया इन्दारा-घोसी-दोहरीघाट रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण

वाराणसी, 18 अगस्त, 2024; मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने एकदिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में निरीक्षण यान से आज 18 अगस्त, 2024 को इन्दारा-घोसी-दोहरीघाट रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण कर रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं इस रेल खण्ड पर यात्री यातायात बढ़ाने हेतु निरीक्षण किया। इस विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने गाड़ियों के सुचारू परिचालन हेतु सिगनलों की स्पष्ट दृश्यता के लिये रेलवे ट्रैक के किनारे जमे हुए घनी झाड़ियों को अतिशीघ्र साफ कराने एवं समपार फाटकों के रख-रखाव को दुरूस्त करने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। 


निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से घोसी स्टेशन पहुँचे और वहाँ रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले ग्रामीण जनता से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना और यथोचित समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। तदुपरान्त मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए हुए दोहरीघाट स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण, साफ सफाई तथा क्षेत्रीय जनता की रेल एप्रोच सड़क तथा बनारस या प्रयागराज तक सुबह समय चलाये जाने की मांग को सुना।


निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री ऋषि श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) श्री कौशलेश सिंह,उप मुख्य इंजीनियर निर्माण (गति शक्ति) श्री आई. सी. सुभाष, जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।


मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान इन्दारा-घोसी-दोहरीघाट रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, सेक्शनल गति में उन्नयन, यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण समेत सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की तथा इस खण्ड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी। 

अशोक कुमार

जनसंपर्क अधिकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।



Comments